India vs SL 2nd Test : Virat Kohli takes Juggling catch to get Dickwella's Wicket | वनइंडिया हिंदी

2017-11-27 6

This is an absolute peach from Ishant Sharma. Around the wicket to Dickwella, generates sharp bounce, the Sri Lankan has no answer to it as he edges one to Kohli at second slip. Indian cricket team is in a commanding position against Sri Lanka on the penultimate day of the second Test on Monday. The visitors are six wickets down courtesy Ravindra Jadeja, R Ashwin and Ishant Sharma. The hosts’ batsmen took India to 610/6d in the first innings, with Virat Kohli scoring his fifth double century.

इशांत शर्मा की गेंद पर डिकवेल्ला ने बाहरी किनारा दे विराट कोहली को कैच दे दिया . विराट ने दो बार प्रयास कर कैच पकडा | डिकवेला (04) इशांत शर्मा की गेंद पर स्लिप पर खड़े विराट कोहली को कैच थमा बैठे और श्रीलंका को लगा पांचवां झटका| पहली पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पांचवां दोहरा शतक ठोका तो रोहित शर्मा ने 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जमाई। इन दोनों से पहले पुजारा और मुरली विजय ने भी दमदार शतक ठोके थे। इन सभी बल्लेबाजों के दम परर भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 610 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी